भारत वंदना घाट, सोनपुर से हरिहर क्षेत्र जनजागरण मंच के बैनर तले दर्जनों सदस्य मोटर बोट से तिरंगा लहराते एवं "खेले मशाने में होली दिगम्बर खेले मशाने में होली" गीत गाते हुए कौनहारा घाट हाजीपुर शुक्रवार को पहुंचे। उद्देश्य था मशान होली आयोजन के पूर्व यहां के घाटों की साफ सफाई करना। जैसे ही मंच के सदस्यों से भरा बोट घाट पर पहुंचा। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।