सोनपुर में जगह-जगह लगाएं गए पोस्टर, बैनर को हटाया गया लोकसभा चुनाव की घोषणा होते ही आदर्श आचार संहिता का पालन हुआ शुरू सोनपुर । लोकसभा चुनाव की तारीख का ऐलान शनिवार को होते ही प्रशासन ने पूरी तैयारी में जुट गई है । देश भर में आदर्श आचार संहिता प्रभावी सोनपुर में भी दिखने लगा है। लोकसभा चुनाव सारण संसदीय क्षेत्र में पांचवें चरण में चुनाव 20 मई को होगी जबकि 26 अप्रैल से नामांकन पत्र दाखिल होगा जो 3 मई तक चलेगी । 4 जून को मतगणना होगी वहीं जिले में धारा 144 लागू हो गई है ।सोनपुर एसडीओ कुमार निशांत विवेक के निर्देश पर सोनपुर नगर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में जगह-जगह लगाए गए पोस्टर, बैनर ,पार्टी के प्रचार प्रसार के लिखी हुई चीजो को मिटाना व हटाना रविवार के दिन भर चलता रहा । इतना ही नहीं लोकसभा चुनाव की तारीख की घोषणा होते ही अब कोई भी नया काम शुरू नहीं हो सकेगा । यहां तक की किसी भी योजनाओं का शिलान्यास या उद्घाटन पर चुनाव आयोग ने रोक लगा दी है। जो योजनाएं पहले से शुरू है उस पर रोक नहीं लगेगी। मनरेगा जैसी योजनाएं चलती रहेगी वहीं दूसरी ओर सोनपुर प्रखंड के नगर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में हर थाना क्षेत्र के थानाध्यक्ष अपने पुलिस बल के साथ जगह-जगह लगायें गए पोस्टर बैनर लिखी गई प्रचार प्रसार को हटवाना, मिटवना शुरू कर दिया । जहां रविवार के दिन सोनपुर प्रखंड क्षेत्र में पोस्टर बैनर टँगे प्रचार प्रसार से मुक्ति मिल गई है।