छपरा --हाजीपुर मुख्य मार्ग के एनएच 19 पहाड़ीचक सोनपुर स्थित आदर्श पेट्रोलियम के प्रोपराइटर अशोक कुमार को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया । मालूम हो कि मिथिला हार्ट मधुबनी में इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन वार्षिक डीलर सम्मेलन 2024 मुजफ्फरपुर मंडल कार्यालय के द्वारा आयोजित किया गया था । इस कार्यक्रम में कार्यकारी निदेशक संजीव कुमार चौधरी एवं राज्य प्रमुख इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड बिहार राज्य कार्यालय एवं महाप्रबंधक प्रतीक चटर्जी राज्य खुदरा प्रमुख बिहार राज्य कार्यालय मंडल खुदरा विक्रय प्रमुख मनीष कुमार मिश्रा मंडल कार्यालय द्वारा आदर्श पेट्रोलियम एनएच 19 पहाड़ीचक सोनपुर सरण को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। आदर्श पेट्रोलियम के प्रोपराइटर अशोक कुमार को दिए गए इस सम्मान से विभाग एवं क्षेत्र में हर्ष एवं उल्लास कायम हो गया । क्षेत्र के बुद्धिजीवियों ,विभिन्न पार्टी, दल एवं संगठन के लोगों ने अशोक कुमार के इस सम्मान प्राप्त करने की खुशी में बधाई दी । सबों ने मुक्तकंठ से श्री कुमार को उत्साहित करते हुए कहा कि इस प्रकार ईमानदारी के साथ विभाग के कार्य में सक्रिय रहे ताकि इस प्रकार के पुरस्कार आपको सर्वदा मिलता रहे।