सोनपुर नगर पंचायत का बजट हुआ पेश 43.60 करोड रुपए की लागत से नगर का होगा चौमुखी विकास, 77.70 करोड़ का हुआ बजट पेश सोनपुर । नगर पंचायत भवन सोनपुर के सभागार में विभिन्न लाभकारी योजनाओं को लेकर बजट के लेकर नगर अध्यक्ष अजय साह के अध्यक्षता में बैठक हुई । इस बैठक में नगर कार्यपालक पदाधिकारी एवं वार्ड पार्षद उपस्थित रहे । जहां म्युनिसिपल फाइनेंस एक्सपोर्ट अमित वासक ने बजट प्रस्तुत करते हुए नगर पंचायत के विकास , सौंदर्य करण ,जगह-जगह सीसीटीवी कैमरा लगाने ,जल जीवन हरियाली के संदर्भ में बजट के मुख्य प्रवधानों की चर्चा करते हुए बताया कि इस बजट में कुल 14 विकासात्मक कार्य के लिए बजट पेश किया गया है। जिसमे कुल 77 करोड़ 70 लाख 47 हजार 215 रू0 है। नगर क्षेत्र के विकास के लिए कल 43.60 करोड रुपए की लागत से विकास किया जाएगा। इस बजट में अनुमानित व्यय 69 करोड़ 52 लाख का बजट मंगलवार को पेश किया गया है।इस बजट में 8 करोड रुपए से अधिक का लाभ का बजट है। म्युनिसिपल फाइनेंस एक्सपोर्ट अमित बासक ने यह भी बताया कि सामुदायिक भवन के लिए 2 करोड़ ओल्ड एज होम के लिए एक करोड़ ,शहरी गरीबों के लिए बहुमंजिला आवास एक करोड़, वॉटर जॉन के लिए एक करोड़, कचरा डंपिंग के लिए 4 करोड रुपए की नई भूमि क्रय मार्केट कांप्लेक्स के लिए एक करोड़, पुस्तकालय निर्माण के लिए 50 लाख, पार्किंग विकास के लिए 50 लाख लगभग 11.75 करोड़ की लागत से शहर के सभी वार्डों में पक्की करण,नाली निर्माण, नल का निर्माण किया जाएगा। सुरक्षा के दृष्टि से प्रमुख जगहों पर सीसीटीवी लगाई जाएगी । इस पर 50 लख रुपए खर्च किए जाएंगे। जल जीवन हरियाली पर 3 करोड रुपए ,सफाई उपकरण एवं वाहन क्रय हेतु तीन करोड़, घेराबंदी दीवार पर 75 लाख,शवदाहगृह निर्माण एक करोड़ ,वार्ड क्लिनिक 50 लाख, लाइट एवं हाई मास्क पर ₹2 करोड़ रुपये खर्च होंगे। होल्डिंग टैक्स वसूली का लक्ष्य 50 लख रुपए रखी गई है इसके अलावा विभिन्न मदो से आंतरिक राजस्व बढ़ाने के साथ केंद्र और राज्य सरकार से 63 करोड़ 92 लाख रुपया अनुदान की रूप में प्राप्ति की बात कही गई है ।कर्मचारियों के वेतन और पेंशन बंद में 1.64 करोड़ ,कार्यालय खर्च 1.93 करोड़, कचरा सफाई समेत अन्य रखरखाव पर 10.48 को रुपए खर्च होगी। इसके अतिरिक्त शव वाहन, एमबुलेन्स आदि का भी प्रावधान किया गया है । इस बैठक में उपस्थित नगर कार्यपालक पदाधिकारी रणजीत कुमार, उपाध्यक्षा- अंजली कुमारी, कनिय अभियंता- मनोरंजन कुमार राय, प्रधान सहायक- नितेश कुमार, एवं वार्ड पार्षद 16 उपस्थित थे। जो कि इस बजट को सर्वसम्मति से करतल ध्वनी से पारित किया ।