महदलीचक में आग लगने से हजारों की संपत्ति जलकर हुआ नष्ट सोनपुर । नयागांव थाना क्षेत्र के महदल्ली चक के वार्ड संख्या 14 में बुधवार को आग लग जाने से अफरा तफरी मच गई। यह आग झोपड़ी का बथान में लगी। आग लगने के खबर सुनते ही वहां लोगों की काफी भारी इकट्ठा हो गई लोग अपने स्तर से आंग बुझाने का प्रयास करने लगे। इस बीच घटना की सूचना मिलते ही सोनपुर से अग्निशमन दस्ता भी वहां पहुंच गया। भारी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इस दौरान वहां के भगवान पासवान का पुत्र दिलीप पासवान, सरवन पासवान तथा रमेश पासवान का बथान जलकर राख हो गया। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। इस घटना में अनाज तथा अन्य घरेलू सामान के साथ-साथ दो साइकिल भी जल गए। अग्निशमन पदाधिकारी प्रमोद कुमार ने बताया कि सोनपुर प्रखंड क्षेत्र के हर जगह पर आग से बचाव, सुरक्षा ,सावधानी की विषय में लोगों को जागरूक किया जा रहा है फिर भी घटनाएं घट रही है ऐसे में लोगों को आग नही लगे इसके लिए सचेत रहने की जरूरत है।