सबलपुर सुखदेव घाट पर खुला पुलिस कैंप, एसडीओ ,डीएसपी ,थानाध्यक्ष ने पुलिस बल के साथ किया नाव से गश्ती अवैध कारोबारी पर अंकुश, लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न करने के लेकर पुलिस कैंप खोला गया है--- थानाध्यक्ष राजनंदन सोनपुर । लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से भय मुक्त वातावरण में मतदान संपन्न करने एवं अवैध कारोबारों पर नकेल कसने के उद्देश्य से सोनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत सबलपुर सुखदेव घाट स्थित पुलिस कैंप खोला गया है । इस बात की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष राजनंदन ने बताया कि सबलपुर चारों पंचायत एवं नजरमीरा सहित अन्य गंगा तटीय इलाकों में अवैध कारोबारी पर नकेल कसने के साथ ही शराबबंदी को सफल बनाने और अवैध बालू के खरीद ,बिक्री, खनन जैसी गंभीर समस्याओं के अलावा क्षेत्र में अमन चैन बहाल करने और लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करने के लिए पुलिस कैंप खोली गई है । इस पुलिस कैंप में सभी कार्यरत कर्मी जो क्षेत्र में शराब निर्माण, बिक्री के अलावा अवैध बालू खनन,बिक्री पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से नाव गस्ती करते हुए अवैध कारोबारी पर नकेल कसते हुए वैसे लोगो को पकड़ कर जेल के सलाखों में भेजने में काम करेगी । उन्होंने बताया कि बुधवार के सोनपुर एसडीओ कुमार निशांत विवेक ,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नवल किशोर एवं स्वयं पुलिस बलों के साथ नाव से गस्ती कर अवैध कारोबार करने वाले एवं लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करने के लिए गंगा तटीय इलाकों में गश्ती की गई।