हरिहरनाथ कॉलोनी स्थित बाबा भूतनाथ शिव मंदिर प्रांगण में नंदी बैल की हुई प्राण प्रतिष्ठा सोनपुर। सोनपुर आदम के शुक्र बाजार हरिहरनाथ कॉलोनी स्थित बाबा भूतनाथ शिव मंदिर प्रांगण में भगवान भोलेनाथ के सवारी नंदी जी के प्राण प्रतिष्ठा किया गया । जिसमें बनारस से पधारे विद्वान आचार्यों के द्वारा विधि विधान के साथ भगवान शिव के सवारी नंदी के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कलश शोभा यात्रा बुधवार को निकाली गई। शोभा यात्रा यज्ञ स्थल से चल कर हरिहरनाथ के कालिघाट पर पहुँच जहां विधि विधान के साथ सभी श्रद्धालु भक्त नारायणी नदी से जल भरी कर पुनः यज्ञ स्थल पहुंचे। कलश यात्रा मे दर्जनों श्रद्धालु माताओं एवं बहनों ,भाई, बंधुओं ने भाग लिया। पंडित सनातनी आनंद शास्त्री जी एवं रणधीर तिवारी ने विधि विधान के साथ मंदिर प्रांगण में नंदी जी भगवान की प्राण प्रतिष्ठा कर प्रतिमा स्थापित किया गया मुख्य यजमान अमन कुमार केसरी रहे । कलश शोभा यात्रा में मुख्य रूप से धर्माचार्य संपर्क प्रांत टोली सदस्य स्वामी परशुराम शरण जी महाराज , समाजसेवी लालबाबु पटेल,बृजेश कुमार पांडे, विवेक कुमार, उमेश सिंह ,रंजन सिंह ,कलावती देवी, शीला देवी, गुड़िया देवी, कंचन देवी, अनीता देवी ,रूबी देवी,ममता पटेल सहित अनेक श्रद्धालुओं ने बढ़ चढ़कर पूजा अर्चना में उपस्थित रहे।