अपर मुख्य सचिव के के पाठक सोनपुर डायट पहुँच कर विधि व्यवस्था की ली जनकारी सोनपुर । सोनपुर प्रखंड क्षेत्र के गोविंदचक स्थित शिक्षक प्रशिक्षण केंद्र में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक पहुंचे। डायट पहुंचे पर मौजूद अधिकारियों और शिक्षकों ने उनका स्वागत किया। केके पाठक गोपालगंज जाने के दौरान डायट में पहुँच कर यहाँ के विधि व्यवस्था का निरीक्षण करते हुए अपने अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए। उन्होंने प्रशिक्षण के लिए आए शिक्षकों के परीक्षण सही तरीके से करने के नसीहत देते हुए खाना समेत कई मूलभूत सुविधाओं का जनकारी हासिल किया । अपर मुख्य सचिव के के पाठक ने वहां शिक्षकों से संवाद स्थापित करते हुए वेतन में बढ़ोतरी की बात बुधवार को बतायी ।शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव ने प्रशिक्षण के लिए आए शिक्षकों के खाना का भी जांच की साथ ही उन्होंने रसोइया से खाने का मेन्यु पूछा व खाने के स्टॉल का भी निरीक्षण किया। मौके पर सहायक उप निदेशक रमेश चंद्रा, डीईओ दिलीप कुमार सिंह, डीपीओ धनन्जय पासवान, डायट प्राचार्य अभय कुमार सिंह सहित अन्य शिक्षक गण मौजूद थे।