सोनपुर पुलिस ने अलग-अलग मामलों में कुल चार लोगों को गिरफ्तार कर भेजा जेल सोनपुर । सोनपुर पुलिस ने अलग-अलग मामले में कुल चार लोगों को गिरफ्तार कर छपरा जेल शनिवार को भेज दिया है । इस बात की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष राजनंदन ने शनिवार को बताया कि सोनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत परमानंदपुर के शिवपुर से अभिषेक कुमार पिता शिवनाथ पासवान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है ।अभिषेक कुमार 30 जनवरी 24 को इंस्टाग्राम पर राम और सीता पर कमेंट करते हुए वीडियो वायरल किया था जिसके आरोप में उसे गिरफ्तार का जेल भेजा गया है वहीं दूसरी ओर सोनपुर नगर पंचायत के अंतर्गत पहलवान नगर में 2017 में एक मारपीट के मामले में पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंची थी जहां पुलिस के साथ पब्लिक मैं नोकझोक किया था इसमें आरोपी अनिल राय आनंदपुर पहलवान नगर से गिरफ्तार को उसे जेल भेजा गया है। अवैध बालू लेकर हाजीपुर की ओर जा रहे एक बालू लदे ट्रक को एन एच 19 शिव वचन सिंह चौक के पास से जप्त करते हुए पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया । गिरफ्तार ट्रक चालक वैशाली जिले के महुआ के रंजीत कुमार को जेल भेजा गया है ।एक शराब पीने के आरोप में रंजीत पासवान को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। सोनपुर पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर अलग-अलग मामले में जेल भेजा है।