पहलेजाघाट थाना के एसआई अरुण कुमार के सेवानिवृत्ति होने पर थाना से दी गई भवविनि विदाई सोनपुर । पहलेजाघाट थाना में पदस्थापित एसआई अरुण कुमार के सेवानिवृत होने पर थाना से थानाध्यक्ष टुनटुन कुमार ने उन्हें अंग वस्त्र और पुष्पगुच्छ देकर उन्हें भवविनि विदायी दी । इस मौके पर थानाध्यक्ष टुनटुन कुमार ने बताया कि उनके कार्य प्रणाली काफी सराहनी रहा । इन्होंने अपने कर्तव्यों को पूरी ईमानदारी के साथ स-समय से करते रहे। सभी कर्मियों एवं आम जनता के बीच सामंजस बैठा कर वे कार्य का निर्वहन करते रहे । वे इस थाना में 18 माह पूर्व पश्चिमी चंपारण के बगहा से यहां आकर पहलेजाघाट थाना में पद स्थापित हुए थे ।सेवानिवृत्त होने के बाद कार्यालय से भवविनि विदाई दी गई । इनका निवास स्थान सारण जिले के नयागांव थाना क्षेत्र के डुमरी गांव के निवासी है ।