अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने सोनपुर थाने में पुलिस पदाधिकारी व कर्मियों को दिलाई शपथ पुलिस और पब्लिक के बीच मधुर संबंध स्थापित करें ,पब्लिक के सहायता ,सुरक्षा पुलिस की पहली प्राथमिकता है- एसडीपीओ नवल किशोर सोनपुर । सोनपुर थाने परिसर में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नवल किशोर ने थाने में पद स्थापित थानाध्यक्ष राजनंदन सहित सभी पुलिस पदाधिकारी को बुधवार के दिन अपने कर्तव्यों को सही से निर्वाहन करते हुए ईमानदारी पूर्वक कार्य करने की नसीहत दी । पुलिस महानिदेशक के दिशा निर्देश के अनुसार थाने में सभी उपस्थित पुलिस पदाधिकारी को पांच प्रण की शपथ दिलाई । अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने यह निर्देश दिया कि वह अपने कार्य को समय अवधि के अनुसार निष्पादन करें और पुलिस और पब्लिक के बीच मधुर संबंध स्थापित हो इसके लेकर लगातार प्रयास करें। अपराधी प्रवृत्ति के लोगों पर कड़ी कार्रवाई करें । लंबित मामलों को स-समय से निष्पादन करें । हम आगे बढ़े ,हमारा पुलिसिया कार्यप्रणाली अच्छा हो ।नागरिक के बेहतरीन के लिए नागरिक के बीच अच्छी पहुंच बने । आम अवाम के बीच विश्वास पैदा करें। अपनी छवि को बेहतरीन करें। अपराध और अपराधियों का भय का माहौल पैदा करें ।हमारी प्राथमिकता होगी कि आम जन की सुरक्षा व सहायता करें । किसी भी प्रकार के संशय लोगों के बीच ना हो। अमन चैन और विधि व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित करें जिससे पुलिस के प्रति लोगों का विश्वास बढ़े । वहीं उपस्थित सभी पुलिस पदाधिकारी ने शपथ लेने के दौरान सोनपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को आश्वस्त किया कि उनके दिए गए दिशा निर्देश का पालन करते हुए अपने कर्तव्य को पूरी ईमानदारी के साथ कार्य करेंगे।