बदमाशो ने घर में घुसकर दो वाहन में आग लगाकर वाहन सहित घर के अन्य सामान किया नष्ट पीड़ित ने सोनपुर थाने में नामजद प्राथमिककी की दर्ज,15 लाख रुपये का हुआ सामान नष्ट सोनपुर । सोनपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर शिव मंदिर स्थित मही नदी किनारे स्थित अभय सिंह के मकान में अज्ञात बदमाशो ने सोमवार के रात्रि में घर के चाहर दीवारी काँटेदार तारों को काटकर उसमें प्रवेश करते हुए विधुत मीटर के तार को काटते हुए बल्ब को भी तोड़कर नस्ट करते हुए वैगनआर कार,बुलेट वाहन में आग लगाकर भाग निकला । आग इतनी विकराल रूप धारण कर लिया कि घर में सोए हुए अभय सिंह के भाई विजय सिंह पिता स्वर्गीय रामदेव सिंह की नींद टूटते ही वह जोर-जोर से चिल्लाते हुए इस घटना की जानकारी अपने भाई अभय सिंह, बबलू सिंह को फोन पर दी । घटना की जानकारी मिलते ही घर के सदस्य आसपास के ग्रामीणों ने घटनास्थल पर पहुंचकर पीड़ित ने अग्निशमन विभाग के कर्मी व थाने की दी । घटना के जनकारी मिलते ही फायरबिग्रेड के टीम घटना स्थल पर पहुँचकर घर व वाहन मे लगी आग बुझा दिया लेकिन आग के चपेट में आने से वाहन,पंखा सहित अन्य सामान जलकर नष्ट हो गया।पुलिस भी पहुँच कर मामले की तहकीकात की।इस घटना में 2 वाहन,3 पंखा सहित कुल 15 लाख रुपये की लगभग समान की क्षति हुई है । गाड़ी नंबर बैगन बीआर 01एफएक्स 9407 है जबकि बुलेट नंबर बीआर01एचएम 1965 है। इस संबंध में अभय सिंह ने मंगलवार को बताया कि गांव में शादी था जहां सभी घर के सदस्य के अलावा गांव के पुरुष लोग बाराती गए हुए थे और इसका मौके का फायदा उठाकर अपराधियों ने यह घटना का अंजाम दिया है। उन्होंने कहा कि कुछ असमाजिक तत्वों के लोग व व्यक्तिगत दुश्मनी के कारण यह घटना का अंजाम दिया है । इस घटना के बाद पीड़ित ने सोनपुर थाने में नामजद प्राथमिक की दर्ज कराई है। इस घटना के संबंध में थानाध्यक्ष राजनंदन ने बताया कि शाहपुर शिव मंदिर स्थित एक मकान में असमाजिक तत्वों द्वारा आग लगा दी है जिसके कारण दो वाहन जलकर नष्ट हो गया है ।पीड़ित ने नामजद प्राथमिक की दर्ज कराई है। पुलिस आवेदन के आलोक मे मामले की तहकीकात करने में जुट गई है।