सोनपुर आयोजना क्षेत्र प्राधिकार कार्यालय का डीएम ने किया उद्घाटन भूमि के म्यूटेशन, रजिस्ट्रेशन सावधानी पूर्वक करे डीसीएलआर, सीओ --डीएम सोनपुर । जिलाधिकारी सारण अमन समीर ने शुक्रवार को सोनपुर में नवनिर्मित सोनपुर आयोजना क्षेत्र प्राधिकार के कार्यालय भवन का नगर पंचायत कार्यालय परिसर में फीता काटकर इसका विधिवत उद्घाटन किया। जिलाधिकारी ने बताया कि इस आधुनिक कार्यालय भवन का निर्माण नगर विकास एवं आवास विभाग के सौजन्य से किया गया है। इस भवन में एक आधुनिक सुविधा युक्त एक सभागार भी बनाया गया है। जिलाधिकारी ने उपस्थित पदाधिकारी को सभाकक्ष में प्राधिकार के कार्य में विस्तार से जानकारी देते हुए जिलाधिकारी ने सोनपुर डीसीएलआर एवं सीओ को भूमि के म्यूटेशन, रजिस्ट्रेशन इत्यादि के बारे में सावधानी पूर्वक कार्य करने का निर्देश दिया । उन्होंने सोनपुर आयोजना क्षेत्र प्राधिकार के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी को भवन उपविधि के प्रावधानों को कड़ाई से अनुपालन करने हेतु भी कई निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने अनुमंडल पदाधिकारी सोनपुर को भूमि विवाद के मामले एवं संपरिवर्तन के मामलों की समीक्षा लगातार करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी सोनपुर कुमार निशांत विवेक , सोनपुर भूमि उपसमाहर्ता सुनंदा कुमारी, बीडीओ अरोमा मोदी, सीओ अदिति श्रुति ,मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी सोनपुर रंजीत कुमार, कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण विभाग के तारकेश्वर प्रसाद, नगर जेई मनोरंजन कुमार सहित आयोजना क्षेत्र प्राधिकार सहित अन्य पदाधिकारी कर्मी उपस्थित रहे ।