सोनपुर में हो रहे हरिहरात्मक महायज्ञ की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अग्निशमन पदाधिकारी ने किया स्थलों का निरीक्षण सोनपुर । 9 दिवसीय हो रहे हरि हरात्मक महायज्ञ की तैयारी जोर-शोर से चल रही है ।यज्ञ स्थलों के पास सुरक्षा व्यवस्था के लेकर जिला अग्निशमन पदाधिकारी आमिर इसरार ने अपने कर्मियों के साथ सोनपुर हरिहरनात्मक महायज्ञ स्थलों का गुरुवार को निरीक्षण किया। मौके पर उन्होंने प्रेस प्रतिनिधि को बताया कि हरिहरात्मक महायज्ञ में विभाग के निर्देश पर सुरक्षा की पुख्ता इंतजाम किया जाएगा । हरिहरात्मक महायज्ञ में श्रद्धालुओं की अग्नि से वचाव से संबंधित किसी प्रकार की अनहोनी ना हो इसके लेकर यहां एक अग्निशमन के बड़े वाहन एवं एक छोटे वाहन सहित अग्नि से वचाव का यंत्र भी उपलब्ध रहेगा साथ ही विभागीय कर्मियों को भी यज्ञ स्थल पर प्रतिनियुक्त किया जायेगा । यज्ञ स्थल पर आने वाले श्रद्धालुओं को अग्नि से बचाव, सुरक्षा ,सावधानी की जानकारी दी जायेगी । इसके अलावे यज्ञ स्थल के आसपास रहे दुकानदारों को भी मार्क ड्रिल कराकर उन्हें आग से बचाव ,सावधानी की जानकारी दिया जाएगा । श्री इसरार ने यह भी कहा कि लोगों की थोड़ी सी लापरवाही के कारण बड़ी क्षति होती है । ऐसे में लोगों को जागरूक के साथ-साथ सावधानी भी बरतनी चाहिए । इस मौके पर सोनपुर के अग्निशमन विभाग के अधिकारी प्रमोद कुमार, मनीष कुमार मौजूद रहे।