सभी को नमस्कार , मेरा नाम पलक की पंचायत से सेलेखा देवी है , मैं सी . एन . आर . पी . पद पर काम करती हूँ , वर्तमान में मैं एन . आर . पी . पद पर काम करती हूँ । बच्चे को जन्म के औसतन एक घंटे बाद खिलाया जाता है , मां का दूध छह महीने तक खिलाया जाता है और बच्चों में मां के पीले दूध के अमृत का मूल्य होता है ।