विधानसभा के नवनियुक्त अध्यक्ष नंदकिशोर यादव से भाजपा नेता ओम कुमार सिंह ने दी बधाई सोनपुर । बिहार विधानसभा के नवनियुक्त अध्यक्ष तथा पटना साहिब के विधायक नंदकिशोर यादव के विधानसभा अध्यक्ष बनने पर सोनपुर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा नेता व अधिवक्ता ओम कुमार सिंह ने उनसे मुलाकात कर उन्हें बधाई दी ।इस अवसर पर कई वरिष्ठ भाजपा नेता भी मौजूद थे। ओम कुमार सिंह ने सोनपुर घर पर पहुँचने के बाद शुक्रवार को कहा कि नंदकिशोर यादव से उनके घनिष्ठ रहे है उनसे पारिवारिक संबंध रहे हैं। ओम कुमार सिंह ने यह भी कहा कि आज की मुलाकात में उन्होंने बधाई देने के साथ ही विधानसभा अध्यक्ष को सोनपुर आगमन का निमंत्रण भी दिया। इस अवसर पर भाजपा कला संस्कृति प्रकोष्ठ बिहार के अध्यक्ष वरुण कुमार सिंह समाजसेवी संजय प्रताप सिंह राजेश कुमार सिंह जसवंत कुमार तथा बलदेव जी भी उपस्थित थे।