सोनपुर में मैट्रिक परीक्षा के 6 परीक्षा केंद्रों पर 71 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित प्रथम पालियों में 2 परीक्षार्थी नकल करने के आरोप में हुई निष्कासित सोनपुर । मैट्रिक परीक्षा के प्रथम दिन सोनपुर के सभी 6 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। प्रथम दिन प्रथम पाली में नकल करने के आरोप में 2 परीक्षार्थी निष्कासित की गयी । कदाचार मुक्त परीक्षा के लेकर प्रशासन ने हर केंद्र पर पुलिस बल व मजिस्ट्रेट को तैनात कर दी थी । सोनपुर एसपीएस सेमीनरी ,शिशु संघ हाई स्कूल ,शिव दुलारी हाई स्कूल ,गर्ल हाई स्कूल पहाड़ीचक ,पीआर कॉलेज सोनपुर ,रामसुंदर दास महिला कॉलेज सोनपुर में गुरुवार के दिन प्रथम व दुतीय पाली में मातृभाषा की परीक्षा ली गई । जिसमें सोनपुर एसडीओ कुमार निशांत विवेक ,डीएसपी नवल किशोर सहित अन्य अधिकारियों ने 6 परीक्षा केंद्रों का दौरा कर चल रहे परीक्षा का जायजा लिया। इस संबंध में बताया गया कि प्रथम पाली में कुल 2 परीक्षार्थियों को एसपीएस सेमिनरी स्कूल में नकल करने के आरोप में निष्कासित किया दिया । सभी 6 परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा को संपन्न करने के लिए सोनपुर थानाध्यक्ष राजनंदन सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी ने चल रहे परीक्षा केंद्रों पर दौड़ा करते रहे । सोनपुर एसडीओ कुमार निशांत विवेक ने बताया कि प्रथम दिन परीक्षा शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न हुई। एसडीओ ने बताया कि छह परीक्षा केंद्रों में कुल प्रथम पाली में 3181 परीक्षार्थियों को परीक्षा देना था जिसमें 3135 परीक्षार्थी परीक्षा दी 44 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे जबकि द्वितीय पाली में 2769 परीक्षार्थियों को परीक्षा देना था जिसमें 2742 परीक्षार्थी ने परीक्षा दी 27 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। प्रथम पाली में 2 परीक्षार्थी नकल करने के आरोप में निष्कासित हुई है । जिसमें प्रथम पाली में एसपीएस सेमीनरी से 2 परीक्षार्थी नकल करने के आरोप में निष्कासित किया गया है ।