सोनपुर प्रखंड के शाहपुर जैतियाँ स्थित बाबा नेहाल नाथ मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं को अंधेरे में पूजा अर्चना करने के अलावा खिलाड़ियों को अंधेरे में खेलने के साथ राहगीरों को आवागमन में कठिनाई होती थी जिसके लेकर ग्रामीणों ने सारण सांसद को हाई मास्क लाइट लगाने की माँग की थी जहां सारण सांसद रूढ़ि के सौजन्य से हाई मास्क लाइट लगाया गया जिसका हाई मास्क लाइट के निर्माण पूर्ण होने के बाद स्वीच ऑन कर विधिवत उद्वाघाटन रविवार को सांसद प्रतिनिधि राकेश कुमार सिंह के द्वारा किया गया । स्विच ऑन होते ही मंदिर प्रांगण में जगमग रौशनी से पूरा क्षेत्र जगमगा उठा । इस मौके पर ग्रामिण पंकज सिंह, अभय सिंह,अरुण सिंह (सरपंच) अभय कुमार, जीवन कुमार सिंह, मुखिया प्रतिनिधि राजा सिंह , राजीव रंजन , रख्नेश गौतम, टनटन सिंह, पप्पु सिंह, मिन्दु सिंह, सुरेश सिंह गोल आदि उपस्थित हुए । पंचायत समिति सदस्य राहुल सिंह ने गणमान्य लोगो को अंगवस्त्र से सम्मानित कर ग्रामिणों के तरफ से रूढ़ि को धन्यवाद दिया ।