सोनपुर सीओ ने थाना परिसर में लगायी जनता दरबार सोनपुर । सरकार के दिशा निर्देश के अनुसार सोनपुर सीओ अदिति श्रुति ने शनिवार को अंचल कर्मी रोहित कुमार ,अजय कुमार के साथ सोनपुर थाने परिसर में जनता दरबार लगाकर भूमि से संबंधित समस्याओं को निदान करने के लिए जनता दरबार लगाई । उक्त बात की जानकारी देते हुए सोनपुर सीओ ने बताई की सोनपुर थाने व नयागांव थाना में थानाध्यक्ष के मौजूदगी में थाना परिसर में जनता दरबार लगाये गए । जिसमें सोनपुर थाना क्षेत्र से तीन नए मामले आए वहीं दो मामलों का निष्पादन किया गया है जबकि नयागांव थाने में एक नए मामले आए हैं वहां पर एक भी मामले का निष्पादन नहीं किया गया है क्योंकि एक पक्ष के नहीं आने से अगले जनता दरबार में आने के लिए कहा गया है।