मोबाइल फोन पर गीता के सभी श्रोताओं को बधाई आज ईश्वरपुर प्रखंड के अजीतपुर गांव की सभी बहनों को बताते हैं कि उन्हें नौ से ग्यारह महीने तक अपने बच्चों को क्या देना चाहिए । बच्चे को पूरे दिन तीन बार खाना खिलाया जाना चाहिए , कभी - कभी एक से दो बार फल , सब्जियां और आलू दिए जाने चाहिए ।