मोबाइल वाणी के सभी श्रोताओं को नमस्कार गीता । आज हमारे साथ ईश्वरपुर प्रखंड के अजीतपुर गाँव की एक बहन जुड़ी हुई है , जिसे हम बताना चाहते हैं कि माँ का दूध क्या है । माँ के दूध से लाभ होता है । दूध का पहला प्याला बच्चे के लिए अमृत की तरह होता है । इसे खिलाया जाना चाहिए । जन्म से छह महीने तक बच्चे को पानी की एक बूंद के अलावा केवल मां का दूध देना चाहिए ।