आरपीएफ सोनपुर ने अभियान चलाकर 17 अनाधिकृत यात्रियों व लोगो को पकड़ कर किया न्यायालय में प्रस्तुत सोनपुर । रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट सोनपुर के द्वारा दिव्यांग कोच एवं महिला बोगी को अनाधिकृत यात्रियों से मुक्त रखने के लिए अभियान बुधवार को चलाया । यह अभियान सहायक सुरक्षा आयुक्त/ सोनपुर/अजय कुमार के निर्देशन पर चलाया गया। उक्त बात की जनकारी देते हुए आरपीएफ़ इंस्पेक्टर रूपेश कुमार ने बताया कि इस अभियान के दौरान गाड़ी संख्या 12562 स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस के दिव्यांग कोच में अनधिकृत रूप से यात्रा करते 03 व्यक्ति पकड़े गए । इसके अतिरिक्त गाड़ी संख्या 03295 बरौनी- पाटलिपुत्र मेमू सवारी गाड़ी एवं गाड़ी संख्या 15202 नरकटियागंज- पाटलिपुत्र इंटरसिटी एक्सप्रेस के महिला बोगी को चेक करने पर अनधिकृत रूप से यात्रा कर रहे 12 पुरुष यात्री को गिरफ्तार किया गया। उपरोक्त चेकिंग के अलावा रेलवे यार्ड सोनपुर में अनधिकृत रूप से लाइन पर अकारण घूमते हुए भी 02 व्यक्ति को पकड़ा गया। उपरोक्त सभी गिरफ्तार 17 व्यक्ति पूछताछ में कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए जिन्हें हिरासत में लेकर इन्हें आरपीएफ़ पोस्ट कार्यालय में लाया गया । सभी गिरफ्तार व्यक्ति के विरुद्ध रेल अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया इन सभी को अग्रिम कार्यवाही हेतु न्यायालय रेल को अग्रसारित कर दिया गया ।