हाजीपुर--छपरा एनएच 19 पथ के अंतर्गत सोनपुर के गोविन्दचक स्थित रेलवे फाटक संख्या 4 के पास लगने वाले जाम से अब मुक्ति मिलेगी। रेलवे द्वारा वहां 13 करोड़ से अधिक की लागत से अंडरपास (सबवे) का निर्माण कराया जायेगा। इसके लिए 2.0X5.0X4.0 की सीमित ऊंचाई वाले सबवे का निर्माण का आदेश निर्गत किया है। सारण सांसद सह पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री राजीव प्रताप रुडी ने उक्त बातों की जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व मध्य रेल अंतर्गत सोनपुर मंडल की संसदीय समिति की बैठक में सबवे निर्माण का निर्णय हुआ था जिसकी स्वीकृति रेलवे द्वारा दी गई है। जब रेलवे ढाला बंद होती हैं तब गोविंदचक से त्रिभुवन चौक तक आये दिन जाम हो जाती हैं जिससे यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है । सबसे ज्यादा परेशानी रेलवे ढाला बंद होने से एम्बुलेंस में जिन्दी और मौत से जूझ रहे मरीजों व उनके परिजनों को होती हैं । अंडर ग्राउंड सड़क मार्ग निर्माण होने के बाद से लोगों को मुक्ति मिल जाएगी। विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।