सोनपुर विश्व प्रशिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला में बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के द्वारा एन. सी. सी. कैडेट्स, स्काउट्स एवं गाइडस, एसडीआरएफ़, अग्नि शमन सेवा, युगांतर, नागरिक सुरक्षा, सर्व मंगला सांस्कृतिक मंच, नुक्कड़ नाटक टीम एवं मुकरियां टीम के सहयोग से शुक्रवार को शीतलहर से बचाव एवं सड़क सुरक्षा विषय पर जन–जागरुकता रैली का आयोजन किया गया। इस रैली का फ्लैग ऑफ प्राधिकरण के वरीय सलाहकार, डॉ. अनिल कुमार एवं रेड क्रॉस, बिहार के उपाध्यक्ष डॉ. उदय शंकर सिंह ने किया। रैली में स्काउट्स एवं गाइडस के राज्य समन्वयक, अवधेश कुमार सिंह व एन. सी. सी. के समन्वयक श्री धीरज कुमार सहित लगभग 125 से अधिक लोगों ने सहभागिता की। रैली प्राधिकरण के पेवेलियन से प्रारंभ होकर महेश्वर चौक से होते हुए सोनपुर रेलवे स्टेशन सड़क मार्ग, लकड़ी बाजार, चिड़िया बाजार, मेला क्षेत्र प्रदर्शनी से होते हुए पुनः पेवेलियन लौट आया। प्राधिकरण के माध्यम से पेवेलियन में विकास प्रबंध संस्थान, पटना के आपदा प्रबंधन उत्कृष्टता केंद्र द्वारा कौन बनेगा आपदा ज्ञानी कार्यक्रम का आयोजन हुआ।ज़्यादा जानने के लिए इस ऑडियो को क्लिक करें।