सोनपुर मेले और नगर क्षेत्र में पॉलिथीन व थर्मोकोल के उपयोग करने वाले दुकानदारों पर प्रशासन ने मंगलवार को छापामारी शुरू की जिससे दुकानदारों में हड़कंप मच गया । बता दे की बिहार सरकार ने पॉलिथीन एवं थर्मोकोल से होने वाले नुकसान को लेकर खरीद- बिक्री पर पाबंदी लगा दी है लेकिन फिर भी पॉलिथीन एवं थर्मोकोल की खरीद बिक्री हो रही है । जहां बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण विभाग पटना दिग्विजय सिंह सहायक वैज्ञानिक पदाधिकारी, प्रयोगशाला सहायक अधिकांश गुप्ता ,ठोस अवशिष्ट पदाधिकारी खुशी राज ने पटना से सोनपुर पहुंचकर नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी रंजीत कुमार के नेतृत्व में छापामारी कर सोनपुर मेले में सड़क मार्ग के किनारे समोसा, लिट्टी, चाऊमीन, छोला,जलेबी दुकान सहित अन्य सामग्री के बिक्री करने वाले वैसे दुकानदारों के यहां छापामारी कर पॉलिथीन एवं थर्मोकोल को बरामद करते हुए दुकानदारों पर ₹100 से लेकर ₹500 तक के जुर्माना लगाया है । नगर कार्यपालक पदाधिकारी रंजीत कुमार ने बताया कि इस छापामारी में 300 पीस थर्मोकोल,8 किलो पोलोथिन जबकि जुर्माना लगभग 4 हजार रुपये की बसूली किया गया ।। सोनपुर मेले या नगर क्षेत्र में कोई भी दुकानदार अगर पॉलिथीन या थर्मोकोल का उपयोग करते पकड़े जाएंगे तो उस पर जुर्माना लगाया जायेगा है। थर्मोकोल और पॉलिथीन की छापामारी की भनक अन्य दुकानदारों के लगते हैं दुकानदारों में हड़कंप मच गया । दुकानदार अपने-अपने थर्मोकोल व पॉलिथीन के छुपाने में लगे रहे ।इस छापामारी में नगर जेई मनोरंजन कुमार ,पंकज कुमार सिविलइंजीनियरिंग ,प्रधान सहायक नितेश कुमार, राहुल राज एवं स्थानीय पुलिस बल मौजूद रहे।ज़्यादा जानने के लिए इस ऑडियो को क्लिक करें।