गैस पाइप लाइन से घरों की हुई रसोई स्मार्ट, चौसिया में सांसद ने की शुभारंभ सारण जिले में 3 लाख घरों में गैस पाइपलाइन से गैस की आपूर्ति का लक्ष्य --सांसद रूढ़ि सोनपुर । सोनपुर प्रखंड के भरपुरा पंचायत के चौसिया गांव में सारण सांसद राजीव प्रताप रूढ़ी ने पहुँच कर घरों में गैस पाइपलाइन के द्वारा गैस चूल्हा से खाना बनाने का विधिवत शुभारंभ वार्ड सदस्य प्रमिला देवी पति राजीव कुशवाहा ,रामायण सिंह,संजय सिंह के घर पर सांसद ने अपने हाथों से गैस चूल्हा को स्विच ऑन किया । स्विच गैस पाइपलाइन से कनेक्शन देने के बाद उन्होंने कहा कि पहले लोग गैस सिलेंडर को लेकर घर से घण्टों लाइन लगाकर गैस सिलेंडर लेते थे और खाना महिलाएं बनती थी लेकिन अब गैस सिलेंडर के ले जाने और ले आने जैसी समस्याएं से मुक्ति तो मिला ही साथ ही समय की बचत हुई । अब रसोई भी अब स्मार्ट रसोई हो गई है। सांसद ने यह भी कहा कि जैसे घर के पाइप लाइन के जरिए पानी मिलता है ठीक उसी तरह से 24 घंटा गैस मिलेगा। उन्होंने कहा कि सारण जिले में तीन लाख घरों में गैस पाइपलाइन से गैस आपूर्ति का लक्ष्य रखा गया है । जल्द ही अब सोनपुर प्रखंड के सभी पंचायत के घरों में गैस पाइपलाइन के कनेक्शन से जोड़ दिया जाएगा और गैस सिलेंडर उठाने ,ले जाने ,ले आने जैसी समस्या से मुक्ति मिलेगी। आज प्रधानमंत्री के नेतृत्व में पूरा देश विकसित कर रहा है । इस मौके पर उपस्थित रहे लाल बाबू कुशवाहा, राकेश सिंह, उपेंद्र सिंह, रणजीत सिंह ,लक्ष्मण कुशवाहा ,इंद्रदेव कुशवाहा, अरुण कुशवाहा ,राजकुमार कुशवाहा के साथ ग्रामीण उपस्थित रहे । इस मौके पर वार्ड सदस्य प्रमिला देवी ने कही कि गैस पाइपलाइन के द्वारा घरों में कनेक्शन हो जाने से अब सिलेंडर का झंझट खत्म हो गया है । गैस पाइपलाइन घर में पहुंच जाने पर महिलाओं में काफी खुशी है। लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं स्थानीय सांसद राजीव प्रताप रूढ़ि को इस महत्वपूर्ण कार्य के लिए धन्यवाद दिया।