इसुआपुर पुलिस ने छिनतई मामले के आरोपी गौरा ओपी थाना क्षेत्र के मठिया बिशुनपुरा गांव निवासी सुमित गिरी के घर ढोल ताशा के साथ डुगडुगी बजाकर इश्तेहार चिपकाया गया। एसआई नवलेश कुमार ने बताया कि विगत 23 जनवरी को इसुआपुर थाना क्षेत्र के सहवां नहर पुल से आगे इसुआपुर बंधन बैंक के कर्मचारी मढौरा थाना क्षेत्र के अंवारी गांव निवासी मुकेश कुमार को मोटरसाइकिल से पीछा कर हथियार के बल पर नीचे गिरा दिया गया। वहीं बैग में रखे 30 हजार रुपये छीन कर आरोपी फरार हो गया था।