एकमा भारतीय स्टेट बैंक की एकमा शाखा से वेतन का 41 हजार रुपये निकासी कर अपने घर लौट रहे प्राथमिक विद्यालय योगिया के प्रभारी प्रधानाध्यापक रमेश कुमार के रुपये रखे बैग चोरों ने गायब कर दिया। बताया गया कि किसी ने उनके कुर्ता में गोबर लगा दिया। पता चलने पर धोने के लिए वे रुपये रखे बैग को साइकिल के हैंडल में टांग कर चापाकल पर गए। तभी चोरों ने बैग को गायब कर दिया। उन्होंने इस मामले की शिकायत एकमा पुलिस से की। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।