बिहार राज्य के सारन जिला से हमारी एक संवाददाता ने मोबाइल वाणी के माध्यम से जयमुनि देवी से बातचीत किया। उन्होंने बताया की उन्हें इंदिरा आवस, शौचालय तथा विधवा पेंशन का लाभ भी नहीं मिला है। जबकि कई बार उन्होंने इन समस्याओं को ले कर वार्ड और मुखिया से बात किया है.