आंदर प्रखंड मुख्यालय स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में कल यानी गुरुवार को प्रखंड दिव्यांगता प्रमाणीकरण शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसकी जानकारी देते हुए प्रखंड साधन सेवी समावेशी शिक्षा संभाग प्रभारी प्रमोद कुमार ने बताया कि इस शिविर में सभी दिव्यांगों को जिनका उम्र 0 से 18 आयु वर्ग है उनका दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाया जाएगा। इसके लिए बच्चों का आधार कार्ड की छाया प्रति एवं पूरे शरीर का एक पासपोर्ट साइज का फोटो, मोबाइल नंबर एवं बच्चे के साथ उपस्थित होना अनिवार्य है। आप सभी शिविर में प्रमाणीकरण का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठावे ऐसा मौका बार-बार नहीं आता है।