सिवान: जिले के बड़हरिया में भाकपा माले कार्यकर्ताओं का सम्मेलन हुआ। कार्यकर्ता सम्मेलन में बड़हरिया प्रखंड के 17 पंचायत के प्रतिनिधि सामिल हुए। कार्यकर्ता सम्मेलन का नेत्युत भाकपा माले दरौली विधायक कामरेड सत्यदेव राम, जिला कमिटी सदस्य विकास यादव, रमाशंकर चौरसिया और रामवतार यादव ने किया। कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए विधायक कामरेड सत्यदेव राम ने कहा की गरीबों के लिए लागतार हमारी पार्टी संघर्ष किया है और करता रहेगा। हमारी लड़ाई देश के पूजीपतियो से है। जो समाजिक परिवर्तन की लड़ाई है और ये लड़ाई चल रही है यह तब तक चलेगी जब तक गरीबों का जीवन बेहतर नही होता। इस लिए हमे गरीबों का एकता और गरीबों का संघठन बनना होगा और बड़हरिया की जानता को एक बेहतर लड़ाई की जरूरत है और उसको हमलोग मिल कर मजबूती से करेगे। इसके लिए पंचायत स्तर पर कार्यकर्ता सम्मेलन किया जाएगा। सम्मेलन में अशोक कुशवाहा, मोहमदीन अंसारी, परमा साह, कृष्णा जी, कुंती राम, गुड्डी जी आदि सैकड़ों लोग मौजूद थे।