दिघवारा प्रखंड से अजय कुमार कि रिपोर्ट।दिघवारा सारण: सिवान समस्तीपुर इंटरसिटी सवारी गाड़ी के पुनः परिचालन एवं छपरा पटना के बीच कार्यालय अवधि को ध्यान में रखते हुए दो जोड़ी MEMU सवारी गाड़ी की मांग को लेकर लगातार प्रयासरत दिघवारा प्रखंड जनकल्याण समिति की बैठक में लोगों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि अगर उक्त दोनों मांग को अविलंब पूरा नहीं किया गया तो अगले महीने आमरण अनशन का रुख अख्तियार किया जाएगा। रविवार को स्थानीय राईपट्टी चौक स्थित अजय सिंह के निर्माणाधीन कॉम्प्लेक्स में आयोजित बैठक में समिति के सदस्यों ने रेल प्रशासन के रवैये पर गहरा एतराज व्यक्त करते हुए कहा कि रेल मंत्री सहित सभी विभागीय अधिकारियों को लगातार मांगपत्र सौपने के बाद भी कोई निष्कर्ष नहीं निकलता देख प्रखंड के लोगो ने धरना प्रदर्शन के माध्यम से भी अपना आवाज बुलंद किया था। किन्तु दुर्भाग्य है कि एक महीने से ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी हमारी मांगे जस की तस बनी हुई है। लिहाजा अगले दो सप्ताह में हमारी मांगो को नहीं पूर्ण किया गया तो आंदोलन की अगली कड़ी में जनकल्याण समिति के सदस्य आमरण अनशन करने को विवश होंगे। साथ ही जनकल्याण समिति की बैठक में दिघवारा प्रखंड के आम जनमानस से जुड़े कई मुद्दों पर भी चर्चा हुआ जिसमें दिघवारा बाजार में शौचालय की समस्या, शुद्ध पेयजल के नाम पर केवल खानापूर्ति करने, मुख्य बाजार में अतिक्रमण की समस्या सहित कई मुद्दों पर गहरा रोष व्यक्त करते हुए इसके निदान हेतु नगर पंचायत दिघवारा, पुलिस प्रशासन, अंचलाधिकारी, एवं जिला परिषद को भी मांगपत्र सौपने की बात कही गयी। इस अवसर पर मुख्य रूप से अध्यक्ष रविन्द्र सिह, संयोजक अनिल सिंह, उपाध्यक्ष कुणाल सिंह, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि रणधीर प्रकाश, विधानपार्षद प्रतिनिधि तनुज सौरभ, मंसूर आलम, मुकलेश सिंह, अजय सिंह, तरुण तिवारी, आदि ने अपने विचार रखें।