सिवान: दरौली विधानसभा क्षेत्र के मदेशीलापुर पश्चिम टोला में बिजली की करंट लगने से एक 9 वर्षीय बच्ची मौत हो गई। बच्ची की मौत से पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया। वही मृत बच्ची की पहचान मद्धेशिला पुर पश्चिम टोला निवासी सत्येंद्र यादव कि 9 वर्षीय पुत्री अंशिका कुमारी के रूप में हुई है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि गुरुवार को आई तेज आंधी पानी के कारण बिजली का तार टूट कर नीचे गिर गया था वही बच्चे खेलते खेलते गई और विद्युत तार के संपर्क में आ गई ।जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। वही इस घटना की जानकारी आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी मौके पर दल बल के साथ पहुंचे थाना प्रभारी कुमार वैभव बच्ची के शव का पंचनामा कर अंत्य परीक्षण हेतु सिवान सदर अस्पताल भेज दिया । वहीं इस घटना के बाद परिवार के लोगों का रो रो कर बुरा हाल है वही प्रमुख प्रतिनिधि पवन कुमार सहित कई जनप्रतिनिधि पीड़ित परिवार को आश्वासन दिए।