सोनपुर । विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर के पवित्र भूमि स्थित बाबा हरिहरनाथ मंदिर में पूजा अर्चना करते हुए समाजसेवी लाल बाबू पटेल व ममता पटेल ने विश्व के मंगलमय शान्ति और समृद्धि की कामना करते हुए कहा कि उनके विवाह के 34 वां वर्षगांठ पर बड़ी संख्या में गणमान्य लोग, इष्ट मित्रों, शुभ चिंतकों एवं क्षेत्र वासियों ने पहुँच कर दोनों दाम्पत्य को बधाई दिया । युगल दम्पत्ति श्री पटेल ने शुभचिंतकों से कहा कि आपकी शुभकामनाएं हमारे लिए अनमोल है और आप सभी का हार्दिक आभार एवं साधुवाद है। अपने विवाह के वर्षगांठ पर समाजसेवी अपने नगर के सभी देवस्थानम और मन्दिरों में श्रद्धा एवं भक्ति भाव से ईश्वर द्दर्शन करते हुए हरिहरनाथ मंदिर के आचार्य सुशील शास्त्री, पवन शास्त्री ,मौनी बाबा , श्री स्वामी लक्ष्मणाचार्य,बालक बाबा सहित अन्य पंडा पुजारियों से आशीर्वाद प्राप्त किया। समाजसेवी लालबाबू पटेल के वैवाहिक वर्षगांठ पर पत्रकार विश्वनाथ सिंह , सुनील राय,अबध किशोर शर्मा,संजीत कुमार ,ललित शर्मा ,समाजसेवी प्रभात रंजन मुकेश सिंह , वैभव कुमार सहित सैकड़ों लोगों ने बधाई देते हुए सुखमय जीवन व्यतीत करने और अच्छे स्वस्थ रहने के लिए ईश्वर से आराधना किया ।