पिकअप और बाईक के टक्कर में आर्मी के जवान और उसके साले कि गई जान, छपरा के थे दोनों मृतक । एक मृतक आर्मी का जवान था जो कुछ दिन पूर्व ही छुट्टी पर घर आया हुआ था। हुसैनगंज हुसैनगंज थाना क्षेत्र के सूरापुर गांव के समीप गुरुवार कि अहले सुबह सिवान की तरफ से आ रही ओवरलोडिंग पिकअप ने बाइक सवार दो युवकों को जोरदार टक्कर मारी दिया। जिसमें घटनास्थल पर ही दोनों युवक बुरी तरह से जख्मी एवं खून से लथपथ हो गए थे। वहीं अस्पताल ले जाने से पूर्व ही घटनास्थल पर दोनों लोगों की मौत हो गई। कुछ समय के लिए इस घटना से आसपास के इलाकों में अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया। जहां लोग सड़क पर बड़ी संख्या में अपने घरों से निकलकर पुलिस प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी करने लगे थे। स्थानीय लोगों ने कहा कि ट्रैफिक नियमों का सभी उलंघन करके तेज रफ्तार में गाड़ी चलाते हैं। पुलिस द्वारा कोई करवाई नहीं किया जाता है। वहीं मनमानी ढंग से लोडिंग करके गाड़ियां अधिक रफ्तार से दौड़ती है जिसके कारण घटनाएं घटती हैं। दुर्घटनाग्रस्त होने के काफी देर बाद सूचना पाकर हुसैनगंज थाना अध्यक्ष विजय कुमार यादव अपने दलबल के साथ पहुंचे। जहां ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भिजवाया। घटना के संबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों मृतक छपरा जिले के रहने वाले थे। वह अपने किसी नीतीश काम को लेकर छपरा से चैनपुर के रास्ते होते हुए सिवान आ रहे थे। इसी दौरान वह अभी सीवान के सूरापुर ही पहुंचे थे जहां सिवान की ओर से तेज रफ्तार में आ रही पिकअप के चपेट में आ गए। हालांकि टक्कर इतनी जोरदार थी बाइक के परखच्चे निकल गए। जहां तेज भिड़ंत के कारण ही बाइक सवार दोनों यूवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। दोनों रिश्ते में एक दूसरे के साला और बहनोई थे। जिसमें रूपेश सिंह आर्मी का जवान था जो लकी सिंह का रिस्ते में साला था। लेकिन होनी को कुछ और लिखा था। कुछ दिन पूर्व ही रूपेश सिंह छुट्टी पर घर आया हुआ था । सड़क दुघर्टना में साले बहनोई कि मौत हो गई है। थाना अध्यक्ष ने बताया कि दोनों व्यक्ति किसी से रुपए लेने देने के मामले में सिवान आ रहे थे इस दौरान सड़क दुघर्टना के शिकार हो गए। दोनों मृतक अलग अलग थाना क्षेत्र में छपरा के मुरारपुर, दाउदनगर के बताए जाते हैं। ग्रामीणों ने कहा कि दुर्घटना में शामिल पिकअप गाड़ी तरवारा की बताई जा रही थी जो सिवान से आलू भरकर हुसैनगंज किसी दुकान पर पहुंचाने के क्रम में जा रही थी इस दौरान घटना के बाद उसे पुलिस द्वारा जब्त करके थाने लाया गया है।अबतक प्राथमिकी दर्ज नहीं हुआ है। वहीं परिवार के फर्द बयान के बाद प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। घटना के बाद एक्सीडेंट करने वाली पिक अप को थाने लाया गया है। मौके पर समाजसेवी लाल बाबू कुशवाहा,रामु कुशवाहा,रवी कुमार,दिपू कुमार फिरोज अली, आदि लोगों ने मृतकों को अस्पताल पहुंचाया।