बिहार सरकार के खेल मंत्री को हुसैनगंज कि फुटबॉल क्लब कि महिला खिलाड़ियों ने किया भव्य स्वागत। विवाह कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे सीवान। हुसैनगंज बिहार सरकार में कला एवं सांस्कृतिक एवं खेल विभाग के मंत्री जितेंद्र कुमार राय कि देर शाम विभिन्न विवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने सीवान पहुंचे हुए थे। इसी क्रम में जहां खेल मंत्री का काफिला हुसैनगंज थाना क्षेत्र के खोदाईबारी खेल मैदान से भी गुजरा। जिस दौरान मदर टेरेसा महिला फुटबॉल टीम के सभी खिलाड़ियों ने उनका भव्य स्वागत फूल माला और बुकेट देकर किया। वहीं उन्होंने सभी खिलाड़ियों का परिचय लेते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया। फिर काफिला के गाड़ियों से पुलिस सुरक्षा के बीच खेल मंत्री ने गाड़ी से उतरकर खिलाड़ियों के आग्रह पर खेल मैदान का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि जल्द ही इस मैदान को बेहतर करने का प्रयास करूंगा। उन्होंने महिला खिलाड़ियों को आर्थिक संभावित मदद करने की भी बात कही। इस दौरान कहा कि खिलाड़ियों के प्रति हमारा लगाव शुरू से बेहतर रहा है और हमेशा उनके प्रति हमारी संवेदना और उद्देश्य उनके भविष्य को सवारने की रहती है। महिला खिलाड़ियों ने अपनी खेलों में उत्पन्न होने वाली विभिन्न प्रकार की समस्याओं से खेल मंत्री को अवगत कराया जहां अबीबा ने कहा कि सर हम लोगों को बेहतर सुविधाएं खेल कोटे से नहीं मिलता है। जिसकी वजह से काफी समस्याएं उत्पन्न होती है। वहीं हम लोग सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों से कठिन परिश्रम के बदौलत प्रतिदिन प्रैक्टिस करते हैं खेलते हैं लेकिन हमें आगे जाने में सरकार कि हेल्प नहीं मिलता है। जबकि पूजा कुमारी ने कहा कि फुटबॉल में सीवान हमेशा आगे रहता है लेकिन बिहार से हम लोग आगे खेलने जाते हैं और हमारा सिलेक्शन ऑल इंडिया टीम में नहीं हो पाता है वहीं कुछ अन्य खिलाड़ियों ने कहा कि हमें सरकार की तरफ से खेलों के अन्य इक्विपमेंट्स मुहैया नहीं कराया जाता है।वही स्थानीय जनप्रतिनिधियों के विरुद्ध आक्रोश दिखाते हुए खिलाड़ीयों ने कहा कि प्रतिनिधि भी हमारे खेल मैदान पर नहीं आते हैं और हमारी कमियों को पूरा नहीं करते।इस दौरान टीम के कोच ने सोहन लाल ने कहा कि हमारा ग्राउंड पर चार दिवारी नहीं है जहां पश्चिम दिशा की तरफ तालाब में खेलते समय गेंद बार-बार तालाब में चला जाता है।ग्राउंड समतल नहीं है जिससे खेलने में भी परेशानी होता है। जहां इस संबंध में खेल मंत्री ने कहा कि खेल मैदान को बनाने का प्रयास करूंगा खिलाड़ियों के लिए भी विशेष खेल समार्गी का भी बंदोबस्त करने का कोशिश करूंगा।इस मौके पर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि राजद नेता शैलेंद्र यादव,पूर्व प्रमुख बाबू दिन आजाद,उपेंद्र यादव,जेपी यादव,प्रमोद यादव,शैलेश यादव,मनीष ठाकुर,मनीष यादव,अच्छे लाल यादव,जहांगीर अंसारी जमालुद्दीन मियां अनूप कुमार, मास्टर जितेंद्र, जियाउद्दीन मियां, सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।