सरकार बिहार सरकार के खेल मंत्री जितेंद्र राय के आवागमन के मौके पर हुसैनगंज प्रखंड के पूर्वी हरिहांस में हुआ संस्कृत कार्यक्रम आयोजित किया गया।इस दौरान काफी संख्या में लोग इकट्ठा हुए थे जहां लोगों ने संस्कृति कार्यक्रम का खूब आनंद उठाया। जिसमें बांसुरी ढोलक और 3 की संख्या में महिलाएं संस्कृति गीत पेश किया।जहां खेल मंत्री ने उन कलाकारों को उनकी कला को सराहते हुए भविष्य के लिए बेहतर शुभकामनाएं दिया। इस संबंध में राजद नेता शैलेंद्र यादव ने बताया कि मंत्री के आगमन को लेकर इन उम्दा कलाकारों को बुलाया गया था,जिन्होंने संस्कृत विवाह के मौके पर बेहतर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए,जो काफी मनमोहक और आकर्षक सुनने में आंनदीत महसूस हुआ। जहां इन कलाकारों ने सभी का मन मोह लिया। बांसुरी के धून ने ढोलक की धमक ने और गीत संगीत ने खूब लुभाया। जहां कलाकारों में प्रतिमा कुमारी,गरिमा सिंह, सीमा कुमारी,मनोज कुमार मांझी मारकंडे जयंती,यशवंत सिंह,रोहित जयंती,व्यास जी ने बेहतर कार्यक्रम अपने-अपने कला को निखारते हुए पेश किया जो काबिले तारीफ था।