दवा दुकानदार को मारपीट कर रुपए बचे छीना हुसैनगंज थाना क्षेत्र के माहपुर खजरौनी गांव में एक दवा दुकानदार से कुछ लोगों ने मारपीट कर ₹67000 व सोने की चेन से लिया था दुकान में रहकर कुछ सामान को छतिग्रस्त कर दिया इस मामले में दुकान मालिक महापुर काजोल निवासी अनिल कुमार ने थाने में आवेदन देकर 7 लोगों को आरोपित किया है उन्होंने आरोप लगाया कि अपने मकान में दवा दुकान चलाता है दुकान में बैठा तो तभी गांव के ही संजय यादव संजय यादव शैलेश यादव रंगीला यादव दिलीप यादव मुकेश यादव एवं पुलिस मामले की जांच कर रही है