बिजली मिस्त्री के बाइक जबरन छिनतई के दो साल बाद भी पुलिस नहीं कर सकी बाइक बरामद। बाइक छीनने वालों ने पंचायती में स्वीकार किया कि बाईक दे दूंगा, लेकिन दो वर्ष बीत गया नहीं मिला। पीड़ित बिजली मिस्त्री दर दर भटक रहा है लेकिन नहीं मिला न्याय। हुसैनगंज थाना क्षेत्र के इस्लामगंज निवासी बिजली मिस्त्री आदिल शफीक कि प्लेटिना बाइक को एक वर्ष पूर्व 27 जुलाई 2021 में गोपालपुर के टेंट संचालक राजेश यादव तथा तीन अन्य व्यक्तियों द्वारा बलपूर्वक मिल कर छीन लिया गया था। साथ ही उनके पॉकेट में रखा कैश भी छीन लिया गया था जिसके बाद उन्होंने हुसैनगंज थाने में आवेदन देते हुए बताया था कि एक व्यक्ति गोपालपुर निवासी राजेश यादव पिता शंकर यादव था वहीं दो अज्ञात व्यक्ति थे। बाइक रुकते ही राजेश यादव ने बाइक की चाभी निकाल ली व आदिल को धक्का देकर नीचे गिरा दिया। इस दौरान अन्य दो अज्ञात साथियों ने जेब मे कैश रुपया भी निकाल लिया। फिर सभी आरोपी बाइक को लेकर खोदाईबारी की तरफ भाग निकले। पीड़ित व्यक्ति बिजली मिस्त्री ने बताया कि पिछले 1 वर्षों से अपनी बाइक के लिए दर-दर भटक रहा हूं।कभी थाने का चक्कर लगाता हूं कभी प्रतिनिधियों का लेकिन सुनता कोई नहीं है मेरी आंख के सामने मेरी बाइक छिन लिया गया है पर प्रशासन किसी प्रकार का उक्त व्यक्ति व्यक्ति पर कार्रवाई नहीं कर रहा है। मैं एक गरीब और मजदूर व्यक्ति हूं,मेरा सुनने वाला कोई नहीं है।हालांकिआवेदन देने के बाद भी हुसैनगंज थाने में एफआईआर दर्ज नहीं हुई थी जिसके बाद थाने के लगातार चक्कर लगाने से नाउम्मीद होकर आखिर को उन्हे कोर्ट का रुख करना पड़ा। इस संबंध में 3 जनवरी 2023 को सीवान सिविल कोर्ट के आदेश पर हुसैनगंज थाने में एफआईआर दर्ज किया गया था किंतु अभी तक इस मामले में न तो किसी अभियुक्त की गिरफ्तारी हुई है और न ही बाइक बरामद हो सका है। पीड़ित ने गुहार लगाते हुए कहा कि प्रशासन से मेरा आग्रह है कि दबंग व्यक्ति पर कार्रवाई करते हुए मेरी बाइक बरामद करने का कृपा करें।