शराब कारोबारी को गोपालपुर में पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला, एक ए एसआई समेत 2 पुलिसकर्मी घायल हुसैनगंज शराब बेचने के आरोपितों के घर छापेमारी के दौरान हुसैनगंज थाना पुलिस पर हमला। इस हमले में छापेमारी करने गए सब एस आई अंजोर अकेला ए एस आई बीके रंजन के साथ सिपाही भी घायल हो गए। शनिवार कि रात हुसैनगंज पुलिस छापेमारी करने गई थीं जहां गोपालपुर नगर पंचायत में देसी शराब के साथ गिरफ्तार रविन्द्र उर्फ चिरैया को छुड़ाने के लिए दर्जनों की संख्या में लोगों ने हुसैनगंज थाना पुलिस टीम पर हमला कर दिया। पूरा मामला शनिवार 8 बजे रात का है। इस हमले में छापेमारी करने गए घायल पुलिस पदाधिकारी के बयान पर 25 नामजद 50 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी की गई है। जिसमें मुन्ना चौधरी,संतोष कुमार, आकाश कुमार, मुन्नी देवी को पुलिस गिरफ्तार करके जेल भेज दि है। इसके बाद से पुलिस हमले मामले में अन्य आरोपियों की धरपकड़ में जुट गई है। गस्ती दल को गस्त के दौरान गुप्त सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव के रहने वाले रविन्द्र चौधरी अपने घर में देसी शराब रखकर बेचने का काम करता है। सूचना पर पुलिस उसके घर पर पहुंची, तभी एक पुरुष भागते दिखे, जिन्हें पुलिस टीम ने पकड़ लिया था।छापेमारी के दौरान आरोपियों के घर से लगभग 25 लीटर देसी शराब बरामद की गई। कार्रवाई के बाद जब पुलिस टीम मुख्य आरोपित को थाने लाने लगी तो अचानक दो दर्जन की संख्या में लोग जुट गए और हमला बोल दिया। हमलावरों आरोपियों को छुड़ाने में सफल रहे जहां पकड़ाया आरोपी चिरैया भागने में कामयाब रहा। 25 नामजद अभियुक्त सहित 50 अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज। नामजद प्राथमिकी में राजेंद्र प्रसाद चिरैया, पिता रामजी प्रसाद, मुन्ना चौधरी,आकाश कुमार,पवन कुमार,मुरली प्रसाद,अनिता कुमारी,बिंदा देवी,संतोष कुमार,मुन्नी देवी,अश्वनी जयसवाल,चंदन जयसवाल,विजय पासी,मुकेश चौधरी,विक्की चौधरी,संजय पासी,शंभू जयसवाल,अमित कुमार,त्रिलोकी प्रसाद,रोहित जयसवाल,सुनील प्रसाद,संदीप साह,रविंद्र साह,अशोक जयसवाल,दिनेश साह,महेश साह,सुभाष महतो सहित 50 अज्ञात बजार वाशियों पर प्राथमिकी दर्ज हुई है। जिनमें चार कि गिरफ्तारी हो चुकी है। इस हमले में ए एसआई बीके रंजन और बीएमपी के जवानों को चोट आई है। इसी दौरान हुसैनगंज थानाध्यक्ष विजय कुमार को सूचना दी गई। सूचना पर अतिरिक्त बल के साथ पुलिस मौके पर पहुंची, जिसके बाद हमलावर फरार हुए। घायलों का इलाज अस्पताल में किया गया। वहीं गिरफ़्तार अभियुक्त फरार हो गया अन्य चार को गिरफ्तार करके पुलिस थाने लाई। वहीं पुलिस पर हमला करने वाले अन्य आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी करने के बाद आगे की कार्रवाई और छापेमारी में पुलिस जुटी हुई है।