फाजिलपुर,राजा,मस्जिद,के,पास, नौजवानों ने आपसी सहयोग से पूरे गांव के लिए इफ्तार पार्टी का आयोजन किया। इस आम दावते इफ्तार में हुसैनगंज, फाजिलपुर, नई बस्ती, सरेयां और बघौनी समेत अन्य गांवों के लोग भी सैकड़ों की संख्या में शामिल रहे। बता दें रमजान के महीने में रोजेदार को इफ्तार कराने वालों को भी रोजदार के जैसा सवाब मिलता मिलता है। इस कारण अक्सर रमजान के महीने में जगह जगह इफ्तार पार्टी का आयोजन किया जाता है। इसी को लेकर फाजिलपुर, के नौजवान लड़कों के समूह द्वारा लगभग 400 रोजेदार के लिए दावते इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया। आयोजन में तय समय पर सभी रोजेदार जमा हुए और कतार में उनके लिए प्लेटों में फल, जूस, शरबत और खजूर परोसे गए। सबको इफ्तार परोसने में गांव के तमाम नौजवानों का सराहनीय योगदान रहा। रोज़ा खोलने के के लिए मगरिब की अज़ान जैसे ही हुई, सभी रोजेदार अल्लाह की बारगाह में दुआ की और अल्लाह का शुक्र अदा करते हुए रोजे खोले। रोजेदारों के लिए काफ़ी,अच्छे अच्छे, जीझ,का, इंतजाम, किए,थे। सबने अच्छे से इफ्तार किया और दुवाएं की। रोजेदारों ने इतनी बढ़िया इफ्तार पार्टी के आयोजन के लिए फाजिलपुर, के मुस्लिम नौजवान कमिटी के सदस्यों का शुक्रिया अदा किया और उनके नेक कार्यों की सराहना की।