हुसैनगंज थाना क्षेत्र के जुड़कन मोड़ के पास ई रिक्शा व मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर हो गयी,जिसमे बाइक सवार दोनों युवक व ई रिक्शा में बैठी दो महिलाएं भी बुरी तरह जख्मी हो गयी,प्राप्त जानकारी के अनुसार आंदर ढाला से एक ई रिक्शा पर कुछ महिलाएं बैठकर आ रही थी वही टेढ़ीघाट की तरफ से एक बाइक सवार जिसपर दो युवक सवार थे,जुड़कन मोड़ के पास ई रिक्शा से टकरा गये जिसमे मड़कन के ही युवक बिट्टू कुमार व एक अन्य युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया,साथ ही दो महिलाएं भी जख्मी हो गयी,जिसके बाद स्थानीय लोगो ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।