गोपालपुर बाजार के पास हार्डवेयर दुकान में लगी आग,मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी व पुलिसकर्मी,आग पर पाया गया काबू,कैश काउंटर में रखे रुपये समेत लाखो के सामान जलकर हुए राख। मंगल जयसवाल के हार्डवेयर की दुकान थी।दुकान के सामने ही ट्रांसफार्मर लगा हुआ है जहां 11000 वलटस के तार टुट कर गिर जाने के कारण लगी आग से लाखों कि क्षती पहुंची है।