हुसैनगंज थाना क्षेत्र के छाता व सूरापुर के बीच सिवान-सिसवन मुख्य पथ पर दो गाड़ियों की टक्कर के बाद 1 बुजुर्ग की मौत हो गयी हक़,वही बुजुर्ग की पहचान MH नगर थाना क्षेत्र के राजू प्रसाद के रूप में हुई है,बुजुर्ग को पोस्टमार्टम के लिये सिवान भेज दिया गया है।