बिहार राज्य के जिला सारण के प्रखंड दिघवारा से राखी सिंह मोबाइल वाणी के माध्यम से शिल्पी देवी से साक्षात्कार ली है जिसमे उनका कहना है कि उनका ग्रामीण बैंक में चार हजार रुपया था जिसमे से तीन हजार रूपये की निकासी की वही जब दुबारा एक हजार निकालने गई तो उनके खाते में पैसा नहीं था।