पानापुर, सारण। बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति पटना एवं नेहरू युवा केन्द्र सारण युवा कार्यक्रम व खेल मंत्रालय भारत सरकार के संयुक्त तत्वावधान में पानापुर प्रखंड मुख्यालय पानापुर बाजार की एक संस्था में एचआईवी व एड्स विषय पर उन्मुखीकरण सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पटना से आये बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति के रिसोर्स पर्सन राहुल कुमार सिंह व असीम झा द्वारा इसपर विस्तार से चर्चा की गयी ।उन्होंने बताया कि एड्स संक्रमित व्यक्ति के साथ असुरक्षित यौन संबंध बनाने से, संक्रमित व्यक्ति का खून स्वस्थ व्यक्ति को चढ़ाने से, संक्रमित व्यक्ति द्वारा उपयोग की गई सुई के साझा उपयोग से व एचआईवी संक्रमित गर्भवती मां से होने वाले उसके शिशु को होता है। मौके पर सोनू कुमार सिंह, रविरंजन कुमार मांझी, पानापुर प्रखंड की राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक रूपा कुमारी, सबीना खातून, धीरज कुमार बैठा व अन्य थे।