हुसैनगंज प्रखंड क्षेत्र में भ्रमण पर निकले विधानसभा अध्यक्ष सह सदर विधायक श्री अवध बिहारी चौधरी ने हुसैनगंज प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांव का दौरा कर आमजनों की समस्याओं से रूबरू हुए। वहीं विधायक ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान शाम को पूर्वी हरिहांस खोदाईबारी में पहुंच कर लोगों की समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुना।भ्रमण के क्रम में प्रखंड के पूर्वी हरिहांस पंचायत के खोदाईबारी गांव निवासी पूर्व प्रमुख बाबूद्दीन आजाद के निवास स्थान पर पहुंचें। जहां पूर्व प्रमुख बाबूदीन आजाद और उत्तर प्रदेश के लखनऊ में पदस्थापित डिप्टी एसपी डॉ परवीन आजाद एवं उनके पूरे परिवार ने गुलदस्ता व बुकलेट देकर स्वागत किया। श्री प्रवीन ने कहा कि इतने बड़े पद पर आसीन अभिभावक तुल्य चाचा के मार्गदर्शन पर चल कर आज के यूवा पिड़ी आगे बढ़ सकता है। सबसे बड़ी बात यह है कि वह जिले के वरिष्ठ राजनेता रहते हुए वर्तमान में विस अध्यक्ष के पद आसीन हैं।इस मौके पर पूर्व प्रमुख बाबूदीन आजाद,एस एचओ राजकुमार यादव,डॉ समिउद्दीन आजाद,इंजीनियर फरहीन आजाद नूरी,इरफान अली,राहुल कुमार,जियाउद्दीन मियां, तमन्ना राजा,मो आरीफ, ब्रजेश यादव, उपेन्द्र कुमार,जमालूदीन मियां, तनवीर अहमद आदि बड़ी संख्या में लोग शामिल रहे।