जिला बसपा महासचिव ने भोजपुरी गायक पर प्राथमिकी कराने को लेकर दिया आवेदन। संसू हुसैनगंज(सिवान) सिवान जिला बसपा महासचिव संजय बौद्ध ने सोमवार को स्थानीय थाने में आवेदन देते हुए आरोप लगाया है कि आरा निवासी भोजपुरी लोकगायक प्रमोद प्रेमी यादव एवं लेखक मनीष गिरी ने यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मायावती पर अश्लील गाना गाने से बसपा के कार्यकर्ताओं को सम्मान आहत हुई है। इससे समाज में आपसी भाईचारे और सौहार्द बिगड़ सकती है। इसलिए गायक और लेखक पर एससी एसटी एक्ट के तहत प्राथमिकी कर अविलम्ब गिरफ्तार करें।थानाध्यक्ष विजय कुमार यादव ने बताया कि मामले में कार्रवाई की जाएगी।