वृंदावन से पहुंचे कलाकारों ने रासलीला रामलीला का किया आयोजन हुसैनगंज प्रखंड क्षेत्र के सिंगार पार्टी मटिया नाथ धाम पर आज वृंदावन से पहुंचे कलाकारों के द्वारा भव्य प्रस्तुति दी गई इस मौके पर संचालक चेतन महाप्रभु ने बताया कि रामलीला व रासलीला का खास महत्व है जहां वृंदावन से पहुंचे कलाकार अपनी प्रस्तुति भव्य रूप से दे रहे हैं वहीं हजारों की संख्या में ग्रामीण जनता रासलीला रामलीला का आनंद ले रही है वही इस मौके पर मुख्य रूप से समित कुमार उर्फ सिंटू बाबू , समाजसेवी मंटू शाह जी, आचार्य मनीष तिवारी महंत निजानंद गिरी समेत अन्य कई लोग मौजूद रहे।