हुसैनगंज थाना क्षेत्र के सिवान आंदर सड़क पर हथौडा स्थित विजय मुखिया के मकान के पास हीरो स्प्लेंडर बाइक सवार छात्रो ने टक्कर मार दी इसमें भिरगुन यादव नामक वृद्ध व्यक्ति जिनकी उम्र 55 वर्ष थी उनकी मौत हो गयी ,मृतक व्यक्ति हथौडा बड़का टोला के निवासी है जिनके दो पुत्र रुदल यादव व बाबूचंद यादव है,वही दुर्घटना के बाद बाइक सवार फरार हो गए,स्थानीय लोगो ने बाइक को अपने कब्जे में ले लिया है।